
मुरैना रामपुर थाने के बड़ा निठारा गांव में हेण्डपम्प से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ
Monday, 24 December 2018
Comment
एंकर - मुरैना रामपुर थाने के बड़ा निठारा गांव में हेण्डपम्प से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ जिसमें आरोपी लाखन जाटव ओर उसके सहयोगियों ने मिलकर हरज्ञान जाटव को कुल्हाड़ी मार दी व उसकी गर्वभती पत्नी रिंकी जाटव की भी मारपीट कर दी जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए जिनका इलाज सबलगढ़ जिला अस्पताल में किया जा रहा है ।
व्हिओ 1 - बड़ा निठारा गांव में हेण्डपम्प लाखन जाटव के घर के पास लगा हुआ था जहाँ से हरज्ञान जाटव अपनी पत्नी के साथ पानी भरने गया , इसी बात पर लाखन व अन्य हरज्ञान व उसकी पत्नी के साथ झगड़ गये जिसमे पति पत्नी घायल हुए है मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
बाइट 1 - अमित सांघी ( एसपी )
व्हिओ 1 - बड़ा निठारा गांव में हेण्डपम्प लाखन जाटव के घर के पास लगा हुआ था जहाँ से हरज्ञान जाटव अपनी पत्नी के साथ पानी भरने गया , इसी बात पर लाखन व अन्य हरज्ञान व उसकी पत्नी के साथ झगड़ गये जिसमे पति पत्नी घायल हुए है मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
बाइट 1 - अमित सांघी ( एसपी )
0 Response to "मुरैना रामपुर थाने के बड़ा निठारा गांव में हेण्डपम्प से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ "
Post a Comment