
Bigg Boss 12: दीपिका के शो जीतते ही भड़की श्रीसंथ की मैनेजर, कहा- फेक शो की फेक विनर, उम्मीद है नॉन डिजर्विंग जीत के बाद चैन से सो रही होगी
'भाभीजी' का गुस्सा भी फूटा, बोलीं- मक्खी पूरे सीजन भिनभिनाती रही और शो जीत भी गई
THE VOICE OF MP
Dainik Bhaskar
Dec 31, 2018
मुंबई. 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar ka) में लीड रोल से पॉपुलर हुईं दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) की विनर बन गई हैं। ट्रॉफी के साथ प्राइजमनी के रूप में उन्हें तीस लाख रुपए मिले हैं। लेकिन दीपिका एक शो जीतते ही विवाद भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां श्रीसंथ (Srisanth) की मैनेजर रोनिता कृष्णा शर्मा (Ronita Krishna Sharma ) ने दीपिका को फेक विनर बताया है तो वहीं, 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) की पूर्व अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) और 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11)की विनर रहीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भी हैरान हैं। शिल्पा ने शो के मेकर्स पर भड़कते हुए दीपिका को मक्खी (Makkhi) बताया है। पहले नजर डालते हैं रोनिता कृष्णा शर्मा के बयान पर...
- रोनिता ने ट्वीट में लिखा है, "अगली बार से सिर्फ सम्मानीय लोगों को चुने और बिग बॉस की जगह सत्संग करें या फिर दीपिका माता का हलवा शो करें। दीपिका तुम यह बिल्कुल डिजर्व नहीं करती थीं। फेक शो की फेक विनर। पक्षपात और फेवर किया गया। उम्मीद है कि आप यह नॉन डिजर्विंग जीत पाकर चैन से सो रही होगी।" श्रीसंथ के कुछ फैन्स भी कलर्स चैनल पर लानत भेज रहे हैं।
COLORS
✔@ColorsTV
.@ms_dipika ke dignified andaaz aur patience ke bhi hain Delhi mein kuch fans! #BB12 #BiggBoss12 #BB12GrandFinale #BiggBoss12Finale
RonitaKrishnaSharma@ronitasharma
From next time plz choose only dignified people n do satsang instead of biggboss, or maybe do a dipika mata ka halwa show @ms_dipika u r not deserving at all. Fake winner of a fake show ! Partial n favoured! I hope u sleep in peace after this non deserving win!
321
269 people are talking about this
cv patel
@A_ChandaPatel
Replying to @ronitasharma and 3 others
Absolutely rights mam...
They played by our emotions.....
By our hard work...#ShameOnColorsTV
kumar@silu1920
Shame on COLORS, arseholes are the deciders of bb
16
अब नजर डालते हैं शिल्पा ने क्या कहा
- शिल्पा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "आजकल सभी प्रोडक्ट बनावटी आते हैं। यहां तक कि मक्खी मारने के भी। सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। मक्खी ('ससुराल सिमर का' में कुछ समय के लिए दीपिका ने मक्खी का रोल भी किया था) पूरा सीजन भिनभिनाती रही और आखिर में मक्खी जीत गई। इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई।" जब एक यूजर ने लिखा, "मैम श्रीसंथ के फैन्स का दिल टूट गया। हमने बहुत मेहनत की थी।" तो शिल्पा ने जवाब देते हुए कहा, "वह इस शो के लिए नहीं बना, लेकिन उसने यह शो बनाया है। वह इंटरनेशनल प्लेयर है। बस देखते जाओ...जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है।" बता दें कि 'बिग बॉस 12' के टॉप 2 में दीपिका कक्कड़ और श्रीसंथ शामिल थे। लेकिन दीपिका ने श्रीसंथ को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing...
✔@ShindeShilpaS
Aajkal sabhi product banavati aate Hain.. yaha Tak makkhi maarne ke bhi..
Suna Hain show ke makers ne bhi milavati product ko promote karna shuru Kar Diya..
Makkhi pura season bhunbhunati rahi aakhir main Makkhi Jeet gayi
Isliye trophy bhi break ho gai !!!4,149
3,711 people are talking about this
Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing...
✔@ShindeShilpaS
He is not made for this show
BUT
He made the show...He is an international player...
just wait and watch ..
Zindgi ki yahi reet hai haar ke baad hi Jeet hai#sreeFam
@Sreekan78617252
Replying to @ShindeShilpaS
Mam #sreeFam hearts are broken
We did so much hard work all gone
3,480
1,734 people are talking about this
श्रीसंथ की पत्नी ने की यह अपील
- श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी ने अपील की है, "मेरे प्रिय श्रीसंथ के फैन्स, कृपया हतोत्साहित न हों। हमने अपना बेस्ट दिया और आप सभी हमेशा हमारी फैमिली का हिस्सा रहोगे। श्रीसंथ बहुत बड़े दिलवाले हैं और आज उन्होंने यह बात फिर साबित कर दी। आज उन्होंने अपना निस्वार्थ भाव दिखाते हुए कहा कि वे दीपिका के जीतने पर ज्यादा खुश होंगे। इसलिए अपने आप पर गर्व करो।"
Bhuvneshwari Sreesanth@Bhuvneshwarisr1
My Dear #SreeFam pls don't be disheartened. We did our best. And u all r my family and will always remain. Sreesanth is a gem of a person and he proved again. Today again he proves his selflessness by saying he'll be more happy if Deepika wins. So pls be proud of urself.
9,548
0 Response to "Bigg Boss 12: दीपिका के शो जीतते ही भड़की श्रीसंथ की मैनेजर, कहा- फेक शो की फेक विनर, उम्मीद है नॉन डिजर्विंग जीत के बाद चैन से सो रही होगी"
Post a Comment