
टीम कमलनाथ तैयार, इन 28 मंत्रियों ने ली पद की शपथ
कमलनाथ मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई
Highlights
15:56(IST)टीम कमलनाथ तैयार हो चुकी है. इन 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है. डॉ गोविंद सिंह, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, लखन सिंह यादव, विजय लक्ष्मी साधौ, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद राजपूत, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, प्रभु राम चौधरी, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, पीसी शर्मा, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रद्युमन तोमर, प्रदीप जायसवाल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, प्रियव्रत सिंह
15:14(IST)7. ब्रिजेंद्र सिंह राठौर मंत्रिपद की शपथ ले रहे हैं
15:12(IST)6. वरिष्ठ नेता आरिफ अकील शपथ ले रहे हैं
15:12(IST)5. मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन शपथ ले रहे हैं
15:11(IST)4. लहार से गोविंद सिंह शपथ ले रहे हैं
15:10(IST)3. हुकुम सिंह कराड़ा शपथ ले रहे हैं
15:09(IST)दूसरे नंबर पर वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शपथ ली है. वे चौथी बार बार विधायक हैं
15:07(IST)मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. सबसे पहले विजय लक्ष्मी साधो ने शपथ ली
14:51(IST)बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर राजभवन पहुंच गए हैं. कमलनाथ मंत्रिमंडल शपथ समारोह में शामिल होंगे.
13:45(IST)राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल पहुंच गई हैं. रायपुर से रवाना होकर भोपाल आईं. इससे पहले उन्होंने रायपुर में मंत्रियों को सपथ दिलाई
13:21(IST)मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल पहुंच चुके हैं. उन्होंने न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश नया सवेरा देखने जा रहा है. सभी को बधाई. उम्मीद है कि अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे.
12:22(IST)वहीं कई विधायकों के यहां जश्न शुरू हो गया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के छोटे भाई सचिन यादव को भी कमल नाथ के मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है. सचिन यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने दस दिन के पहले ही किसानों का क़र्ज़ा माफ़ कर दिया है
10:30(IST)मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में करीब 25 मंत्री शामिल होंगे. सभी मंत्रियों को फोन कर बता दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में होगा
15:56(IST)
टीम कमलनाथ तैयार हो चुकी है. इन 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है. डॉ गोविंद सिंह, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, लखन सिंह यादव, विजय लक्ष्मी साधौ, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद राजपूत, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, प्रभु राम चौधरी, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, पीसी शर्मा, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रद्युमन तोमर, प्रदीप जायसवाल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, प्रियव्रत सिंह
15:22(IST)
15:18(IST)
0 Response to "टीम कमलनाथ तैयार, इन 28 मंत्रियों ने ली पद की शपथ"
Post a Comment